logo

उपभोक्ताओं की जेबें काटकर अपनी झोली भर रही टेलीकॉम कंपनियां, पैसा 30 दिन का, रिचार्ज 28 दिन का क्यों?

भारत में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 30 दिन की जगह 28 दिन का इंटरनेट प्लान दिया जाता है. पहले कुछ ही कंपनियों द्वारा 28 दिन के प्लान दिये जाते थे लेकिन अब लगभग सभी कंपनियों के प्लान की वैलिडिटी एक जैसी ही होती है. इस तरह के प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 12 रिचार्ज की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं. 28 दिन के प्लान के कारण जिस महीने में 30 दिन होता है उसमें 2 दिन और अगर 31 का महीना होता है तो 3 दिन शेष बच जाता है.
अगर फरवरी का महीना 28/29 का हो तो भी 28/29 दिन पूरे साल में अतिरिक्त मिल जाते है जिससे एक एक्स्ट्रा रिचार्ज आपको करना पड़ता है. इस तरह कंपनियों को हर साल एक महीने के अधिकतम रिचार्ज का फायदा होता है. हालाँकि बीएसएनएल द्वारा अभी भी 30 दिन का प्लान दिया जाता है.टेलीकॉम कंपनियों के 28 दिन का प्लान देने को लेकर कुछ महीनों पहले कहा गया था कि इसके लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी. लेकिन अभी तक इस संबंध में TRAI से कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियों का रिचार्ज (मोबाइल रिचार्ज प्लान) पहले की तरह 28-28 दिन ही चल रहा है. जिसके कारण ग्राहकों को साल में 12 के जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं.

0
1176 views